Back to List

उपायुक्त को निरीक्षण में 5 ड्राइवर मिले अनुपस्थित, नोटिस जारी

ग्वालियर – नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अनेक स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही तानसेन नगर वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया गया जिसमें पांच ड्राइवर बिना कोई कारण बताएं अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
          नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने ग्वालियर विधानसभा में अनेक स्थानों का निरीक्षण किया।  इस दौरान हजीरा स्थित सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था देखी साथ ही सार्वजनिक शौचालय में सफाई को चेक किया । गंदगी पाए जाने पर वहां अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए । इसके बाद चार शहर का नाका स्थित मुक्तिधाम एवं आसपास के रहवासी क्षेत्र का आरक्षण किया।  आम जनों द्वारा बताया गया कि समय पर डोर टू डोर वाहन नहीं आ रहे हैं इसके चलते वर्कशॉप का औचक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण में पांच ड्राइवर बिना कोई कारण बताएं अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित पाए गए ड्राइवर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

File Attachments