अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें
ग्वालियर – आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई के तहत आज नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्वत एवं श्री विजयराज ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 11 गोसपुरा निवासी श्री संजय गुप्ता ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाॅल को हटाये जाने के संबंध में, वार्ड 62 ग्राम सेंथरी निवासी दीवान सिंह ने ग्राम सेंथरी में कामता नगर से बसाई जा रही अवैध काॅलोनी पर कार्यवाही किए जाने के संबंध में, वार्ड 33 डोंगरपुर निवासी श्री गनपत सिंह ने निर्माणाधीन भवन के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में संबंध में अपना आवेदन अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव को दिया। जिसको लेकर अपर आयुक्त द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। वहीं जनसुनवाई के दौरान पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई आदि से संबंधित 21 आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।