Back to List

निगम आयुक्त ने की पीएम स्वनिधि के प्रकरणों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने पीएम स्वनिधि की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने एवं निरंतर समीक्षा कर ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
नगर निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त बैंक उक्त प्रपत्र का अवलोकन कर वितरण (1333) एवं स्वीकृत (1862) के लिए लंबित प्रकरणों को गुरुवार के पहले ऋण वितरण कर पोर्टल में अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही समस्त बैंक शाखा रिटर्न बाय बैंक (20 हजार एवम 50 हजार) के प्रकरणों को वापस करते हुए मंगलवार तक ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
वर्तमान में निकाय द्वारा प्रतिदिन लगभग 500 नवीन प्रकरण बैंको को प्रेषित किए जा रहे है, उक्त प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर ऋण वितरण करने के निर्देश प्रदाय किए गए ।
 वर्तमान में निकाय द्वारा ऋण आवेदन एल ओ आर के माध्यम से प्रेषित किए जा रहे है  अतः समस्त बैंक शाखाएं पीएम स्वनिधि पोर्टल से एल ओ आर  एवम लोन एप्लीकेशन डाउनलोड कर वितरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। ऐसे प्रकरणों में कोई भी बैंक शाखा किसी भी पथ विक्रेताओं से स्ट्रीट वेंडिंग कार्ड की मांग नही करेंगे।
निगम आयुक्त द्वारा बैठक के अंत में समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया गया कि इंटरेस्ट सब्सिडी प्राप्त करने की कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करेंगे।
निगमायुक्त द्वारा उपरोक्त समस्त के संबंध में आगामी गुरुवार को पुनः समीक्षा बैठक किए जाने के निर्देश दिए गए।

File Attachments