पार्क विभाग ने डिवाडरों एवं विभिन्न स्थलों पर चलाया सफाई अभियान
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर के पार्क विभाग द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए धार्मिक स्थलों, डिवाइडरों एवं पार्कों की साफ सफाई कराकर झाडियों को साफ किया गया।
पार्क अधीक्षक श्री मुकेष बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देषानुसार उद्यान विभाग की टीम द्वारा शहर में धार्मिक पर्व एवं डिवाइडर सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुवे विभिन्न स्थानों पर कार्य करवाया गया। जिसमें पूर्व विधानसभा में जन्माष्टमी अवसर को ध्यान में रखते हुए फूलबाग पर गोपाल मंदिर, गाँधी उद्यान, अम्बेडकर उद्यान में साफ सफाई वीडर कार्य तथा रोड किनारे लगे बड़े पेड़ की बाधक शाखाओ को उद्यान पर्यवेक्षक श्री शुभास शाक्य, श्री रवि पारासर द्वारा हटावाया गया तथा सिटी सेंटर डिवाइडर पर प्रुनिग कार्य श्री राजकुमार नागर द्वारा करवाया गया। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन डिवाइडर, रेस कोर्स रोड डिवाइडर पर साफ सफाई व प्रुनिग कार्य उद्यान पर्यवेक्षक श्री अनिल धाकड़ द्वारा कराया गया।
ग्वालियर विधानसभा के अंतगर्त कर्बला(सागरताल) परिसर में व आस पास चहल्लुम के अवसर पर झाड़िया हटावाई गई व डिवाइडर की साफ सफाई, प्रुनिग कार्य तथा आंनद नगर माता वाला पार्क में सफाई कार्य उद्यान पर्यवेक्षक श्री राजकुमार राजावत के द्वारा करवाया गया। इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा में प्रमुख गोलम्बर – अशोक स्तंभ रोटरी गोलम्बर, कस्तूरबा गोलम्बर, बेटी बचाओ गोलम्बर, हॉस्पिटल रोड डिवाइडर पर साफ सफाई, प्रुनिग कार्य उद्यान पर्यवेक्षक श्री दिनेश कुशवाह द्वारा करवाया गया।