नगर निगम चलाएगा जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु अभियान आज से
ग्वालियर – शहर के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान नगर निगम ग्वालियर द्वारा चलाया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम सीमांतर्गत जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक विशेष अभियान जन प्रतिनिधि, सामाजिक, अशासकीय संस्थाओं, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत जन अभियान परिषद, नेशनल कैडेट कोर एनएसएस एवं जन भागीदारी की सहभागिता से चलाया जाएगा।
इस अभियान हेतु निम्नानुसार अधिकारी नियुक्त किये गए हैं जिसमें ग्वालियर विधानसभा में सागरताल, लक्ष्मण तलैया एवं मोतीझील के लिए प्रभारी के रूप में उपयुक्त श्री अनिल दुबे, कार्यपालन यंत्री श्री सुशील कटारे, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता, सहायक यंत्री श्री हेमन्त शर्मा, सहायक यंत्री श्री अशोक गुप्ता रहेगें। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में पृथ्वी ताल के लिए प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री अजय प्रताप सिंह जादौन, उपायुक्त एवं सहायक यंत्री श्री रजनीश गुप्ता, सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता, ग्वालियर पूर्व विधानसभा में शारदा विहार कॉलोनी बावडी के लिए प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार, उपायुक्त एवं सहायक श्री ए.पी.एस. भदौरिया, सहायक यंत्री यंत्री श्री राकेश कश्यप, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में मेहराव तलैया के लिए प्रभारी उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत काटे, सहायक यंत्री श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल रहेगें।
इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण, संरक्षण हेतु प्रत्येक वार्ड के संबंधित क्षेत्राधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है, संबंधित सहायक यंत्री जनकार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री व उपयंत्री आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।