Back to List

गंदगी फैलाने पर 8600 रुपये का वसूला जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर एवं सीएंडडी वेस्ट सडक पर डालने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। जिसके तहत आज होटल शाह इंपीरियल ब्लू द्वारा गंदगी फैलाने पर 5000 रूपये का जुमार्ना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री यशवंत मेकले, सहायक यंत्री श्री राम सेवक शक्य, जेडओ श्री राजेश रावत,  श्री रविंद्र गुर्जर एवं नगर निगम स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही जोन 6 जीडीए के पास सडक पर पडे सीएण्डडी मटेरियल पर 1000 रूपये का जुर्माना किया गया। 
इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें घोड़े द्वारा मुख्य मार्ग पर लीद करने पर न्यू दयाल बैंड संचालक श्री हैप्पी पर 500 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर पेशाब करने पर ओम लग्जरी रेडीमेड शोरूम के संचालक श्री नारायण मांकीजा पर 100 रूपये, एस बी प्लास्टिक पर 1000 रूपये, धीरज हेमराजनी  अमानक पॉलीथिन उपयोग करने पर 1000 रूपये का जुर्माना एवं 3 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन जब्त की। कुल 2600 रूपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई फालका बाजार राम मंदिर चौराहे पर एवं क्षेत्र क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत की गई। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत 6 मीट  मास की दुकानों का निरीक्षण किया गया। कार्यवाही के दौरान सहा स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र विक्रम सिंह, दक्षिण फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी श्री धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफीसर श्री सेवाराम खरे, श्री विकेश बागड़े, वार्ड हेल्थ ऑफीसर श्री नारायण पवार, श्री हरिओम बनाफल, सहायक वार्ड हेल्थ ऑफीसर श्री राजकुमार धौलपुरिया, फ्लाइंग स्कॉट टीम सदस्य श्री राजकुमार चौहान, श्री प्रदीप राज चौहान, श्री मोनू कुमार उपस्थित रहे। 

File Attachments