Back to List

सभापति श्री तोमर की निधि से मिले पशु सेवा रथ का सीएम डॉ यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया लोकार्पण

ग्वालियर – सभापति श्री मनोज तोमर द्वारा अपनी मौलिक निधि 13 लाख 75 हजार से क्रय की गई , पशु सेवा रथ का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी द्वारा  हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया गया।
वाहनों की चपेट में आने के कारण अनेकों गोवंश एवं अन्य पशु घायल हो जाते हैं । साथ ही बीमारी के कारण भी अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ पशुओं को उपचार की आवश्यकता होती है । इसको ध्यान में रखते हुए सभापति श्री मनोज तोमर ने अपनी मौलिक निधि से पशु सेवा रथ  प्रारंभ किया है । यह रथ घायल एवं बीमार पशुओं को उपचार के लिए गौशाला तक पहुंचाएगी शहरवासी अपने आसपास बीमार एवं  घायल पशु की सूचना फोन नंबर 0751-2438358 एवं मोबाइल नंबर 9644408123 पर दे सकते हैं।

File Attachments