राजस्थान एवं विदर्भ अगले दौर में प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बुधवार को दो मैच खेले गए, जिसमें राजस्थान ने वेस्ट बंगाल हराया और विदर्भ ने मध्य प्रदेष को हराकर अगले दौर में प्रवेष किया।
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वितीय वाहिनी कंपू के हरे भरे क्रिकेट मैदान पर आज बुधवार को प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच राजस्थान और वेस्ट बंगाल के बीच खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 10 ओवर में 89 रन बनाए। जिसमें जसवंत ने 26 रन 17 गेंद में और साथ उतरे इकबाल ने 20 गेंद में 24 रन बनाए। वही वेस्ट बंगाल की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट विजू दास ने लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट बंगाल की टीम महज 80 रन बना सकी। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इकबाल ने 1 विकेट लिया जिसमें इकबाल खान पहले मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे ।
दिन का दूसरा मैच मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच हुआ । विदर्भ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने 10 ओवर में 89 रन बनाए जिसमे लोकेश ने 37 रन 19 गेंद में और साथ उतरे अभिनास ने 24 गेंद में 29 रन बनाए । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम महज 41 रन बना सकी की विदर्भ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सारंग चाफले ने 3 विकेट लिए । जिसमें लोकेश मैन ऑफ द मैच रहे ।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण आज
प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कल दिनांक 14 सितम्बर 2023 को सायं 4 बजे द्वितीय वाहिनी क्रिकेट मैदान कम्पू पर किया जाएगा।