माधौगंज क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या से मिली निजात
ग्वालियर – माधौगंज क्षेत्र में कई दिनों से गंदे पानी की समस्या चल रही थी, जिसका निराकरण कर दिया है। आज बुधवार को जल प्रदाय के दौरान सुबह सुबह अधिकारियों ने क्षेत्र में प्रदाय किए जा रहे जल की गुणवत्ता को देखा तो पाया कि सभी जगह साफ पानी मिल रहा है।
सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गंदे पानी की समस्या का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। जिसके तहत गत दिवस वार्ड क्रमांक 50 माधौगंज सोहन दूध हलवाई के पास में गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिली थी। जिस पर उपयंत्री श्री सूरज प्रताप जादौन ने स्थल निरीक्षण किया तथा सीवर चैम्बर साफ कराकर सीवर चैम्बरों से निकली पेयजल लाइन के 5 कनेक्शन काटे तथा पेयजल लाइन का संधारण कार्य कर पेयजल लाइन चालू की। जिस कारण आज सुबह जल प्रदाय के समय साफ पानी क्षेत्रीय जनता को मिला।