Back to List

खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बॉक्सिंग एवं तैराकी प्रतियोगिता आज

ग्वालियर – हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाए जाने पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय (महिला एवं पुरूष) बॉक्सिंग प्रतियोगिता तथा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त गुरूवार को सुबह 7ः00 बजे किया जाएगा। 
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा जिला स्तरीय (महिला एवं पुरुष) बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता चौहान के निर्देशन में एकलव्य खेल परिसर में तथा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा के निर्देशन में तरण पुष्कर में किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता, उप विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने कॉस्टयूम साथ लाना अनिवार्य है एवं समय से पूर्व उपस्थित होने की अपील की। दोनो प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर प्रातः 9.30 बजे विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएगें।