Back to List

शिक्षक दिवस पर निगमायुक्त ने ओपन जिम का किया उद्घाटन

ग्वालियर – ग्वालियर नगर निगम शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम आयुक्त मिसहिल स्कूल में नवनिर्मित ओपन जिम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही उन्हें शिक्षा देने वाले शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवन के शिक्षा से जुडे रोचक किस्से बच्चों को सुनाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
मिसहिल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह एवं उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त और उपायुक्त का सम्मान किया गया। वहीं स्कूल में बनी नवनिर्मित ओपन जिम का नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान निगमायुक्त ने अपने वक्तव्य में अपने शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवनकाल के अनुभवों को बताया। साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार शिक्षक देश का भविष्य तय करते हैं। उन्होंने कहाकि अच्छे शिक्षक ही सभ्य समाज का निर्माण करते हैं। इससे पूर्व नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने वार्ड क्रमांक 32 में स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जो कमियां मिली उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए।

File Attachments