Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किया फॉगिंग

ग्वालियर . शहर में फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम द्वारा लगातार कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग आदि कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज मंगलवार को विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिडकाव एवं फॉगिंग कराई गई।
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं श्री अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्ला में निरंतर साफ.सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत वार्ड 65 शासकीय प्राथमिक विद्यालय वीरपुर बांध पॉलिंग बूथए आंगनवाडी पॉलिंग बूथए वार्ड 66 षिथोली एवं रामनाथ कॉलेज में बीएसएफ रूका है वहां परए वार्ड 64 न्यू जवाहर कॉलोनी ईदगाह रोडए चंदनपुराए विजय नगरए सूबे की पायगाए षिंदे की छावनीए खल्लासी पुराए रमटापुराए थाटीपुरए आर्य नगरए मीरा नगरए चंद्रबदनी नाकाए गोल पहाडियाए रामाजी का पुराए चंदबनी नाका सहित वार्ड 61ए62ए63 के विभिन्न ग्रामों में फोगिंग कार्य किया गया।

File Attachments