लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर वसूल नहीं करने पर 7 कर संग्रहकों को नोटिस जारी
ग्वालियर – सम्पत्तिकर वसूली को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सख्ती दिखाते हुए लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं करने वाले 7 कर संग्रहको की नोटिस जारी किए हैं।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह द्वारा सम्पत्तिकर वसूली को लेकर निरंतर मॉनीटरिंग कर लक्ष्य के अनुरुप वसूली करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके चलते वर्तमान वित्तीय वर्ष में सभी 7 कर संग्रहकों को 10 दिवस का लक्ष्य निर्धारित कर सम्पत्तिकर वसूली के निर्देष दिए थे। परंतु सभी कर संग्रहकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं करने पर नोटिस जारी तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली करने वाले कर संग्रहकों में वार्ड 08 के श्री शुभम दण्डोतिया, वार्ड 6 के श्री करन टांक, वार्ड 16 के श्री शैलेन्द्र कौरव, वार्ड 29 के श्री के के पाल, वार्ड 56 के श्री अवधेश भारद्वाज, वार्ड 38 के श्री खेमचन्द्र साहू एवं वार्ड 52 श्री कुलदीप गुर्जर को नोटिस जारी किए गए।