Back to List

सीवर सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारियों को बालभवन में दिया प्रशिक्षण

ग्वालियर – नगर निगम में सीवर संधारण शाखा में नियोजित कर्मी एवं ठेकेदार व ऐजेंसी के कर्मचारी जो कि सीवर सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य करते हैं, उनके लिए आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
          बालभवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिल्ली से आए विशेषज्ञ अधिकारियों एवं अनुभवी कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर द्वारा सीवर सफाई के कर्मचारियों को सीवर सेप्टिक टैंक सफाई के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बताया गया कि किस प्रकार से सीवर का ढक्कन खोलें और पूर्ण सावधानी व सभी उपकरणों के साथ ही सीवर सफाई का कार्य करें।
              प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी श्री लल्लन सिंह सेंगर, श्री के सी अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

File Attachments