Back to List

निगमायुक्त ने विकास कार्यो के लिए किया निरीक्षण, दिये आवष्यक निर्देष

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह विकास कार्यों को लेकर शहर के विभिन्न स्थलों पर निरीक्षण कर आवष्यक दिषा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव, श्री मुनीष सिंह सिकरवार एवं सिटी पलानर श्री पवन सिंहल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
निगमायुक्त श्रीसिंह ने खुरेरी स्थित वर्ड सेंचुरी का निरीक्षण किया तथा यहां कि जीर्णोद्धार को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके पष्चात केटोमेंन्ट क्षेत्र में एवं बारादरी पर केंटोमेन्ट की भूमि को देखा तथा आवष्यक दिषा निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। 
इसके पष्चात निगमायुक्त श्रीसिंह ने मोतीझील एवं लक्ष्मण तलैया का निरीक्षण किया तथा जीर्णोद्धार को लेकर आवष्यक दिषा निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। 

File Attachments