Back to List

निगमायुक्त श्री सिंह ने की स्वच्छता की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देशित किया शहर में कहीं भी कचरे के ठिये नहीं दिखना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने शहर में स्थित पशु डेयरियों को लेकर चर्चा की तथा प्रथम चरण में 10 से ज्यादा पशु रखने वाले पशु डेयरियों को सख्ती से शहर से बाहर करने के निर्देश दिए तथा अन्य सभी पशु डेयरियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर उन्हें गोबर सडक अथवा नाली में फैलाने के लिए कार्यवाही करें तथा पशु डेयरी संचालकों से गोबर उठाने के लिए शुल्क वसूल करें।
बैठक में शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी संबंधित भवन अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही स्वच्छता कार्य में लगे निगम के सभी वाहनों में जीपीएस सुनिश्चित करने के निर्देश सभी डिपो प्रभारियों को दिए। शहर में स्थापित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को लेकर चर्चा की तथा स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित तीनों कचरा ट्रांसफर स्टेशन को दो शिफ्टों में चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर अन्य कार्यों में संलग्न सफाई कर्मियों को जोन कार्यालय से हटाकर सफाई कार्य में लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि मदाखलत की टीम के साथ गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें।

File Attachments