ग्वालियर पूर्व विधानसभा में सर्वाधिक लोगों के यहां मिले डेंगू के लार्वा ₹2300 का हुआ चालान 4 भैंस डेयरी संचालकों पर किया 4000 का जुर्माना ,तीन दिन में शहर के बाहर डेयरी स्थानांतरित करने का दिया नोटिस
ग्वालियर । सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के घर-घर जाकर डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा की जांच की जा रही है। रविवार को किए गए सर्वे में सर्वाधिक ग्वालियर पूर्व विधानसभा में लोगों के घरों में डेंगू मलेरिया के मच्छरों के लार्वा मिले।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 66 वार्डो में लोगों के घर-घर जाकर डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच की जा रही है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव एवं श्री किशोर चौहान द्वारा लोगों के घरों में जाकर डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच की गई। जांच के दौरान कई घरों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा पाए गए। घरों में जमा पानी को खाली कराया साथ ही जिनके घर लार्वा पाए गए उन पर चालान किया गया। आमजनों पर ₹2300 का जुर्माना किया गया। साथ ही पूरे क्षेत्र में फॉगिंग कराई गई। वही दक्षिण विधानसभा में नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार गंदगी करने वाले 4 डेयरी संचालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई । डेयरी संचालकों से 4000 का जुर्माना वसूला गया । साथ ही तीन दिवस के अंदर डेयरी को शहर के बाहर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनुज शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जोगेंद्र यादव एवं श्री राजेंद्र विक्रम सिंह ने वार्ड क्रमांक 46 में डेयरी संचालक श्री राहुल पाल पर ₹1000 , श्री मदन गोपाल पाल पर ₹1000 ,श्री रमेश दीवान पाल पर ₹1000 , श्री राम गोपाल पर ₹1000 का जुर्माना किया गया । चारों डेयरी संचालकों को तीन दिवस के अंदर डेयरी को शहर के बाद स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।