निगमायुक्त श्री सिंह ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को देखा तथा सफाई व्यवस्था के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर शहर में चल रहे निर्माण कार्य एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने विभिन्न वार्डों में किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, सीसीओ श्री सुशील कटारे, श्री एपीएस जादौन, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सबसे पहले सिरोल चौराहे से हाईवे तक सडक एवं डिवाइडर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई नियमित करने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात जेसी मिल स्कूल के पीछे बनाये जा रहे स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को देखा तथा संबंधित को निर्देशित किया स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण समय सीमा में किया जाए। साथ ही बिरला नगर पुल के नीचे बने एबीसी डॉग सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री सिंह ने सागरताल के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण किया तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के दौरान सागरताल मल्टी के सामने एवं डिवाइडर पर कचरा पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड 5 के डब्ल्यूएचओ एवं जेडएचओ को मूल पद पर भेजने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही मलगढा पर कचरा ठिया पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कचरा ठिया समाप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।