सफाई मित्रों का उनके कार्यस्थल पर हुआ सम्मान
ग्वालियर- हमारे सफाई मित्र शहर की स्वच्छता की धुरी हैं, इसलिए शहरी स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले सफाई मित्रों और स्वच्छता चैम्पियंस का विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया।
उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ योगदान करने वाले सफाई मित्रों और स्वच्छता चैम्पियंस का विभिन्न वार्डों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी द्वारा वार्ड 50 एवं 35 के सफाई मित्रों का सम्मान माला पहनाकर उनके कार्यस्थल पर किया और कहा कि आपके द्वारा ही शहर साफ व स्वच्छ रहता है। इसके साथ ही सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न वार्डों में स्वच्छता मित्रों का सम्मान उनके कार्यस्थल पर किया गया।