Back to List

123 शिकायतों का समय से निराकरण नहीं करने पर तूबा कंस्टेक्शन एवं एलेक्ट्रिकल्स प्रोपराइटर नईम फेज पर 57 हजार 500 रूपये एवं अजय सिंह राठौर पर 8 हजार रूपये का जुर्माना

ग्वालियर – सीवर संधारण के कार्य मंे लापरवाही बरतने पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा मै. तूबा कंस्ट्रेक्षन एवं एलेक्ट्रिकल्स प्रोपराइटर नईम फेज 57 हजार 500 रूपये एवं अजय सिंह राठौर पर 8 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। जिसमें तूबा कंस्ट्रेक्षन की 115 शिकायतें हैं एवं श्री अजय सिंह की 8 शिकायतें हैं।
उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देषन में सीवर संधारण कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा सीवर संधारण कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जा री है। इसी क्रम में ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अतंर्गत वार्ड क्रमांक 18 व 19 का सीवर संधारण कार्य समय से नहीं किए जाने पर पूर्व में 1 लाख 5 हजार एवं 34 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया था। इसके उपरांत भी आपके द्वारा सीवर संधारण में लापरवाही बरती जा रही है। जिसमें सीएम हेल्प लाइन की लेवल 2 एवं 3 पर 115 शिकायतें लंबित हैं स्पश्ट है कि आपके द्वारा लेवल 1 पर 17 दिवस समय दिए जाने के उपरांत भी सीवर समस्या का निरारकण नहीं किया गया है। आज पुनः आपकी फर्म पर 500 रूपये प्रति शिकायत के हिसाब से 115 शिकायतों के 57500 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है तथा यह चेतावनी भी दी गई है कि समस्त शिकातयों का निराकरण सात दिवस अर्थात 6 फरवरी 2024 तक करा दें। अन्यथा आपकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाएगी।