Back to List

अपर आयुक्त ने किया क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-8 का निरीक्षण, कई आवेदन लंबित पाये जाने पर कर संग्रहक, जनमित्र प्रभारी एवं सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को दिया कारण बताओ नोटिस

ग्वालियर – अपर आयुक्त श्री विजय राज ने क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 का का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आवेदन लंबित पाये जाने पर राजस्व कर संग्रहक श्री लक्ष्मीनारायण उचिया, जनमित्र प्रभारी जनमित्र केन्द्र श्री शशिकांत शुक्ला एवं प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार, क्षेत्राधिकारी श्री अजय शर्मा उपस्थित रहे। 
अपर आयुक्त श्री विजय राज ने नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि राजस्व कर संग्रहक श्री लक्ष्मीनारायण उचिया द्वारा इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 03 आवेदन, म.प्र. का संनिर्माण मण्डल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के पंजीयन के 02 आवेदन एवं मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता योजना का 01 आवेदन लंबित पाया गया। उक्त आवेदन पर आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जनमित्र केन्द्र पर जमा किये जाने वाले विभिन्न योजनाओं के आवेदनों को तत्काल प्राप्त कर आपके द्वारा कार्यवाही की जानी होती है किन्तु उक्त आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस कारण उक्त आवेदन नियत समय सीमा के उपरान्त भी लंबित है। आपका उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रदर्शित करता है, जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण अन्दर 03 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीये कार्यवाही की जावेगी।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जनमित्र प्रभारी जनमित्र केन्द्र क्रमांक-08 श्री शशिकांत शुक्ला के द्वारा सम्पत्तिकर नामांकन के 36 आवेदन, इन्द्रा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 03 आवेदन, म.प्र. का संनिर्माण मण्डल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के पंजीयन के 02 आवेदन एवं मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता योजना का 01 आवेदन लंबित पाया गया। उक्त आवेदन जनमित्र केन्द्र पर विगत कई माह से लंबित है। उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन से प्रदर्शित हुआ है की आप बगैर सूचना के दिनांक 01.07.2024 व 02.07.2024 तक अनुपस्थित रहे। आपके द्वारा कार्यालय में अवकाश का कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया। आपके द्वारा आवेदन पर नियत समय सीमा में कार्यवाही न की जाकर अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया एवं बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण आपका उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रदर्शित करता है. जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण अन्दर 03 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीये कार्यवाही की जावेगी।
साथ ही निरीक्षण के दौरान सम्पत्तिकर नामांकन के 36 आवेदन विगम कई माहों से लंबित है। आपके द्वारा नियमित रूप से नामांकन आवेदनों का निरीक्षण नहीं किया जाता है। जिस कारण आवेदन नियत समय सीमा के उपरान्त भी लंबित पाये गये। आपके द्वारा नामांकन प्रकरणों, आवेदनों का निरीक्षण नहीं किया गया जिस कारण नामांकन आवेदन पर नियत समय सीमा में कार्यवाही नहीं की गई एवं अनावश्यक रूप से लंबित रखा गया, जिस कारण आपका उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती जाना प्रदर्शित करता है, जो कि म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय कमांक-08 श्री शैलेन्द्र चौहान इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण अन्दर 03 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

File Attachments