अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज से महापौर डॉ. सिकरवार ने किया ट्रॉफी एवं ड्रेस का लोकार्पण
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में 10 से 14 सितंबर तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 10 सितम्बर 2023 को सुबह 9 बजे फिजीकल कॉलेज में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार के मुख्य आथित्य में किया जाएगा। विशिष्ट अथिति के रूप में सभापति श्री मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल एवं पार्षदगण उपस्थित रहेगें।
मप्र फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएसन के सचिव श्री संजय सिंह तोमर ने बताया कि 10 से 14 सितंबर तक नगर निगम ग्वालियर द्वारा अखिल भारतीय महापौर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है। जिसमें देश भर से अलग अलग 10 राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट खेला जाएगा। जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, हरियाणा, राजस्थान, सौराष्ट्र, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, झारखंड एवं प. बंगाल की टीमें उपस्थित रहेगीं।
महापौर डॉ. सिकरवार ने किया ट्रॉफी एवं ड्रेस का लोकार्पण
इससे पूर्व महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए आई ट्रॉफी एवं ड्रेस लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, सहायक खेल अधिकारी श्री अयोध्या शरण शर्मा ,सचिव श्री संजय सिंह तोमर एवं खिलाडी उपस्थित रहे।