Back to List

निगमायुक्त श्री सिंह ने किया पौधारोपण, शहरवासियों से पौधारोपण की अपील की 

ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने सागरताल स्थित पीएम आवास में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए और उन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। अभी एक पौधा मॉ के नाम अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में शहर वासी बडी संख्या में जुडकर पौधारोपण करें। जिससे हमारा शहर हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त रहे। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री विजय राज, नोडल ऑफीसर श्री अरविंद चतुर्वेदी, पार्क अधिकारी श्री मुकेश बंसल, सहायक नोडल ऑफिसर श्री मनीष यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
 
इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 20 के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी श्रीमती सुरूची बंसल के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में ही पौधारोपण किया गया। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 18 के अंतर्गत टंकी वाले पार्क में क्षेत्रीय पार्षद के साथ 90 पौधों का रोपण किया गया। वार्ड 50 में रथखाना स्कूल राय सिंह का बाग में क्षेत्रीय पार्षद श्री अनिल सांखला, सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित एवं क्षेत्राधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह सोलंकी व विद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षकों के साथ 50 से अधिक पौधे लगाए गए। 
वार्ड 18 अटल पार्क में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी श्री अजय शर्मा के साथ बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा 350 से अधिक पौधे लगाये गए। अम्बेडकर पार्क दीनदयाल नगर में 150 पौधों का रोपण किया गया। वहीं जोन 11 में क्षेत्रीय पार्षद श्री नागेन्द्र राणा एवं क्षेत्रीय अधिकारी श्री राजीव पाण्डे द्वारा पौधा रोपण किया गया। साथ ही जोन 5 में क्षेत्राधिकारी श्री रामसेवक शाक्य द्वारा पौधारोपण कराया गया। वार्ड 14 में क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री विनोद यादव के साथ भवन अधिकारी श्री यशवंत मेकले एवं क्षेत्राधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह तोमर द्वारा सेवानगर पार्क में पौधा रोपण किया गया। 
वार्ड क्रमांक 9 कैथ की बगिया में क्षेत्रीय पार्षद के साथ 11 पौधे रोपे गए। साथ ही वार्ड 36 बकरा मंडी पार्क क्षेत्रीय पार्षद एवं निगम कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। 

File Attachments