Back to List

गंदगी फैलाने वालों से वसूला 8400 रूपये का जुर्माना

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता के साथ आमजनों को स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज गुरूवार को विभिन्न वार्डों में गंदगी फैलाने वालों पर 8400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। 
    मुख्य स्वच्छता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में स्वच्छता अधिकारी श्री भीष्मा कुमार पमनानी के निर्देशन में गंदगी फैलाने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 35 एवं 41 में चार व्यक्तियों पर स्वर्ण रेखा नदी के पास कचड़ा फेकते पाए जाने पर 400 रूपये का जुर्माना वसूला। गया। वार्ड क्रमांक  50 एवं 46 में दुकानों के सामने कचरा फैंकने पर 6250 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही वार्ड 51 एवं 53 में गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर 1250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह, श्री अर्जुन दास, जेडएचओ श्री सेवाराम खरे, श्री पिंकल जादौ, श्री रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ श्री नारायन पवार, श्री लक्ष्मण प्रसाद खरे, श्री विक्रम बागडे, श्री रवि गोहर, श्री हरप्रसाद कंजोलिया, श्री अजय पवार, श्री सोनू करोसिया, श्री राजकुमार धौलपुरिया उपस्थित रहे। 
इसके साथ ही भिंड रोड पर खंति में कचरा फैंकते पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। 

File Attachments