Back to List

ग्वालियर की बस्तियों से स्वयं सेवकों ने लिया कचरे का प्रबंधन कर स्वच्छ बस्ती बनाने का संकल्प शून्य कचरा – शून्य लागत की तर्ज पर स्वच्छ बस्ती बनाने की दिशा में स्वयं सेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर–  ग्वालियर को स्वच्छ बनाने की दिशा में शहरी युवाओं व समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करेने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर व फेमिली हेल्थ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में शहर की विभिन्न बस्तियों से आये एक सैकड़ा स्वयं संवकों के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बालभवन में क्या गया। 
नगर निगम उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में संभाग समन्वयक फेमिली हेल्थ इंडिया श्री विजय मिश्रा व कंसल्टेंट नगर निगम ग्वालियर सुश्री श्रद्धा शर्मा द्वारा प्रदर्शन व फिल्म के माध्यम से उपस्थित सहभागियों को कचरा व कचरे के प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसके तहत गीला व सूखा कचरा अलग अलग हरे व नीले कचरे दान में डालने के महत्त्व को बताते हुए कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और सूखे कचरे के पुर्नचक्रण विधी से समाप्त करने व कचरे को कम करने की तकनीकियों से भी स्वयं सेवकों को अवगत कराया।  
इस अवसर पर उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने स्वयं सेवकों द्वारा अपनी बस्तियों यमुना नगर, शकुंतला पुरी, काला सैय्यद, हरकोटा में किये जा रही प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी जैविक गीले कचरे को घरों में खाद बना कर उसका प्रबंधन कर सकते हैं। इसके लिए नगर निगम की ओर से इक्छुक स्वयं सेवकों को बाल्टी उपलब्ध कराई जा सकेगी।  बस्तियों में इस तरह का सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों को निगम की ओर से प्रमाण पत्र व पहचान पत्र भी दिया जावेगा, ताकी वे अपने ग्वालियर व अपनी बस्ती को स्वच्छ बनाने का सेवा कार्य आसानी से कर सकें। 
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्वालियर डा. वैभव श्रीवास्तव ने बताया की हमें  कचरे की समस्या से बचने के लिये रोकथाम पर पहले कार्य करना होगा अर्थात अपने व्यवहार में परिवर्तन कर कम से कम कचरा उत्पन्न करने वाले व्यवहार को अपनाना होगा और घरों से ही कचरे को अलग अलग कर उसे प्रबंधित करने की आदत डालनी होगी तभी हम ग्वालियर को स्वच्छ बना सकेंगे।  
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ग्वालियर डॉ. अनुज शर्मा द्वारा शहर में डेंगू नियंत्रण व डॉग बाईटिंग की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को समझाते हुए इससे बचाव के तरीकों के विषय में उपस्थित सहभागियों को विस्तार से जानकारी दी। डेंगू से बचाव हेतु अनावश्यक जमा पानी को हटाने व पानी को हमेशा ढँक कर रखने की सलाह दी ताकि डेंगू का मादा मच्छर पानी में  अंडे ना दे और मच्छर का लार्वा ना पनप सके। 
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सहभागियों को उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई  गयी। आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम में नगर निगम अधिकारी, कर्मचारी व बस्तियों से आये स्वयं सेवकों सहित 125 से अधिक लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रद्धा शर्मा व आभार  श्री विजय मिश्रा ने व्यक्त किया। 

File Attachments