निगमायुक्त श्री वैष्णव ने साफ सफाई को लेकर किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने आज बुधवार को शहर में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी एवं संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था निरंतरित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री विजय राज, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री आरके शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने बैजाताल पर साफ सफाई का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा टूटी हुई जालियां आदि सही करायें। सफाई व्यवस्था में लापरवाही मिलने पर श्री राहुल कटारे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि बैजाताल के आसपास लगी झाड झाडियां इत्यादि की सफाई कराई जाए। साथ ही यहां मछलियों को आटा खिलाने वालों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि यहां पर बोर्ड लगाएं जिससे लोग यहाँ गंदगी न फैलायें। इसके साथ ही मोती महल बैजाताल के पास ही बने एक एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया तथा प्लांट को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत निगमायुक्त श्री वैष्णव ने मलगढा स्थित आईएसबीटी बस स्टेंड का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों से बस स्टेंड की पूरी व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि यह बस स्टेंड संस्टेबल स्कीम की रिपोर्ट तैयार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि इसका राजस्व कैसे बडे जिसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके पश्चात मोतीझील स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिजर्व वायर एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा वहां गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए तथा यह भी जानकारी ली कि पिछली बार यहां कब सफाई की गई थी। इसके बाद स्वर्ण रेखा पर बनाये जा रहे एलिवेटेड रोड का लूटपुरा, रमटा पुरा एवं फूलबाग क्षेत्र में निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बाद मंे बाल भवन पहुंचकर निगमायुक्त श्री वैष्णव ने फायर ब्रिगेड का निरीक्षण किया जिसमें कर्मचारियों द्वारा पानी टपकने एवं शौचालय की जानकारी दी जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही गाड़ियों की साफ सफाई कराने एवं आस पास गंदगी होने पर तत्काल सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।