Back to List

सभापति श्री तोमर एवं निगमायुक्त श्री सिंह ने गजराराजा विद्यालय में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर – स्वच्छ ग्वालियर हरित ग्वालियर एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत आज गजराराजा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि देश केे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक वृक्ष मॉ के नाम अभियान चलाया है। जिसके तहत हमें शहर में अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। जिससे हमारा शहर हरा भरा तो रहेगा ही साथ ही प्रदूषण मुक्त भी रहेगा। साथ ही कहा कि वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ पक्षियों एवं कई जानवरों के लिए भी वरदान है। 
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष से ने कहा कि जहां वृक्ष रहते हैं वहां पानी रहता है, मिट्टी का कटाव कम होता है इसलिए हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। साथ ही कहा कि इस बार सभी के सहयोग से शहर में 10 लाख से अधिक पौधों का रोपण करना है। जिसके लिए नगर निगम की जमुना बाग नर्सरी से सभी निशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं। 
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सभी ने एक-एक वृक्ष लगाकर विद्यालय के छात्रों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण संदेश दिया। वृक्षारोपण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पार्षद श्री अनिल सांखला, श्री संजीव पोतनीस, श्री अजय तिवारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य सहित बडी संख्या विधालय के छात्र उपस्थित रहे। 

File Attachments