Back to List

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पर आयोजित दही हांडी प्रतियोगिता में सेवा भारती प्रथम, ग्राम सिंगारपुरा द्वितीय एवं नगर निगम ने किया तीसरा स्थान प्राप्तजिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास से मनाई गई जन्माष्टमी

ग्वालियर –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें गोपाल मंदिर फूलबाग पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सेवा भारती ने दही हांडी फोडकर प्रथम, ग्राम सिंगारपुरा की टीम ने द्वितीय एवं नगर निगम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
          जिला प्रशासन एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर के बाहर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गौशाला का संचालन कर रहे श्री ऋषभ देवानंद महाराज, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, उपनेता विपक्ष श्री रवि तोमर, एमआईसी सदस्य श्री शकील मंसूरी, पार्षद श्रीमती अपर्णा पाटिल, श्री पीपी शर्मा, सुश्री भावना कन्नोजिया एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री दीपक अग्रवाल, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  
नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चौहान के संचालन में आयोजित मटकी फोड प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी टीमों को 2.5 मिनट के दो स्लॉट दिए गए थे। जिसमें सेवा भारती के केदारपुर की टीम द्वारा पहले ही स्लोट में 35 सैकेंड में मटकी फोड दी गई। इसके उपरांत ग्राम सिंगारपुरा मुरार की टीम ने भी पहले ही स्लोट में 36 सेकंड में मटकी फोड दी वहीं नगर निगम की टीम द्वारा दूसरे स्लोट में 36.2 सैकेड में मटकी फोड कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान बडी संख्या में दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों को उत्साह वर्दन किया।  प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर दही हांडी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री दीपक अग्रवाल की ओर से प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। 

File Attachments