Back to List

निगमायुक्त श्री सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर की बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ग्वालियर – स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, श्री अनिल दुबे सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
बाल भवन के टीएलसी कक्ष में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग करके लें तथा संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें यदि टिपर चालक अलग अलग कचरा नहीं लाता है तो उसके वाहन को ट्रांसफर स्टेशन से वापिस लोटा दें। इसके साथ ही कहीं पर भी कचरा ठिया न दिखे और सभी सफाई कर्मचारी समय का विशेष ध्यान रखें वार्डों में साफ सफाई समय पर इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सुबह सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगें। निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि बल्क वेस्ट जनरेटर के यहां सुनिश्चित करें कि गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया हो रही है कि नहीं यदि नहीं हो रही है तो तत्काल शुरू करायें। इसके साथ ही जो होटल ज्यादा गंदगी फैलाते है उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें। 
    होम कम्पोस्टिंग के लिए विधानसभा वार टीम अपना कार्य प्रारंभ करे तथा शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आईईसी एक्टिविटी प्रारंभ की जाए। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आरआरआर सेंटर प्रांरभ किए जाए। इसके साथ ही सभी सेंटर पर पुस्तकालय प्रारंभ करें। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा हो। बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत विभिन्न मानकों को लेकर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा यह भी निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारियां दी गई हैं। वह प्रति सप्ताह उनका निरीक्षण करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी मुझे भेजें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

File Attachments