टीम ने जब खोला कूलर तो मिला डेंगू का लार्वा घरों में डेंगू लार्वा मिलने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर – सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के घर-घर जाकर डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा की जांच की जा रही है। जिसके तहत आज निगम की विभिन्न टीमों द्वारा 38 स्थानों पर लार्वा पाए जाने पर कुल 6100 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के 66 वार्डो में लोगों के घर-घर जाकर डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच की जा रही है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव एवं श्री किशोर चौहान द्वारा लोगों के घरों में जाकर डेंगू मलेरिया के लार्वा की जांच की गई। जांच के दौरान कई घरों में डेंगू और मलेरिया के लार्वा पाए गए। घरों में जमा पानी को खाली कराया साथ ही जिनके घर लार्वा पाए गए उन पर चालान किया गया। जुर्माने की कार्यवाही विभिन्न स्थानों पर की गई। जिसमें लाइन नंबर 4, हजीरा, तानसेन नगर, तेल मिल के पीछे वार्ड 23, किला रोड, विनय नगर, शब्द प्रताप आश्रम रोड, रामपुरी मोहल्ला, थाटीपुर, कंपू, वार्ड 24 के बैरक क्वार्टर, कमल सिंह का बाग, लक्ष्मीगंज सहित 38 स्थानों पर लार्वा पाए जाने पर 6100 का जुर्माना वसूला गया। जिसमें ग्वालियर पर्वू आमजनों पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही पूरे क्षेत्र में फॉगिंग कराई गई।
इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन मंे वार्ड 51,37,42 एवं 34 में घरों में डेंगू लार्वा की जांच की गई तथा घरों पर डेंगू लार्वा पाये जाने पर 2400 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
साथ ही ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर के निर्देशन में डेंगू लार्वा पर कार्यवाही करते हुए 1700 रूपये का जुर्माना वसूला गया।