Back to List

वर-वधु एक दूसरे के मातापिता का करें सम्मान: महापौर डॉ सिकरवार एक पंडाल के नीचे सभी सुविधायें वर-वधु को मिलती हैं – सभापति श्री तोमर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 14 जोड़ों का हुआ विवाह

ग्वालियर – आज मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंध रहे सभी वर-वधु एक दूसरे के माता पिता का सम्मान करें तथा हर सुख-दुख में परिवार को जोडे रखें, परिवार में बहुत ताकत होती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक जोडे को एक-एक पौधा भी भेट स्वरूप दिया। उक्ताशय के विचार महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान करते हुए व्यक्त किए। 
    इस अवसर पर सभापति श्री मनोज सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिवर्ष विशेष तिथियों पर नगर निगम मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत विवाह आयोजित करता है। एक पंडाल के नीचे सभी सुविधायें वर-वधु को मिलती हैं। साथ ही कहा कि जिस प्रकार माता पिता अपने बेटा बेटी का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार अपनी बेटी समक्ष कर अपनी बहु का ध्यान रखना।  
नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल ने सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु को आर्शीवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अधिक मिले इसके लिए इस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बतायें। 
नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज 14 जोडों के विवाह सम्पन्न कराए गए। सम्मेलन में पूर्ण विधि विधान एवं रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराए गए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, नोडल अधिकारी जनकल्याण श्रीमती पूर्वी अग्रवाल, सहायक जनकल्याण अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर सभी नव विवाहित जोडों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा एक-एक पौधा भेंट किया गया। आर्शीवाद समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा सभी कन्याओं को 49 हजार रुपए का चेक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।  

इन कन्याओं का हुआ विवाह 
फूलबाग बारादर में आयोजित सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में सुश्री प्रियंका प्रजापति संग प्रीतम प्रजापति, सुश्री ज्योति परिहार संग संतोष परिहार, सुश्री अजंलि मौर्य संग हेमंत जाटव, सुश्री काजल जाटव संग पंडू बिज्जूर्व, सुश्री कंचन श्रीवास संग अविनाश शुक्ला, सुश्री प्रीति कुमारी संग रवि नरवरिया, सुश्री खुशबू चौरसिया संग इंद्रपाल जाटव, सुश्री पूनम शाक्य संग राहुल कुमार, सुश्री पूजा संग योगेश, सुश्री काजल शाक्य संग पवन शाक्य, सुश्री नेहा शाक्य संग हेमंत शंखवार, सुश्री वर्षा संग बालकिशन, सुश्री संध्या संग शिवराज बिशोरिया, सुश्री पूजा कुशवाह संग शंकर कुशवाह का विवाह सम्पन्न हुआ। 

File Attachments