Back to List

जनकल्याणकारी योजनाओं का मेगा शिविर आज, पुरानी छावनी एवं मुरार टप्पा तहसील में होगा शिविर का आयोजन

ग्वालियर। अधीक्षण यंत्री एवं डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, ग्वालियर डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-11/02/2024 को तहसील टप्पा मुरार, में दोपहर 02 बजे से हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए देव मैरिज गार्डन वार्ड 64 पुरानी छावनी पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण किया जावेगा। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय क-08 लगायत 14 ग्वालियर पूर्व – 16 विधानसभा के समस्त हितग्राहीयों को मूलक योजनाओं जैसे- महिला कामकाजी कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन, मजदूरी कार्ड, आयुषमान कार्ड, आधार कार्ड, पी एम आवास योजना, पी. एम विश्वकर्मा योजना, पी. एम स्वनिधि, उज्ज्वला, खाध्यान पर्ची, स्वास्थ्य मेला, अमृत योजना पी.एम. मुद्रा लोन, पी एम जन औषधिजन, उजाला योजना/सौभाग्य योजना आदि केन्द्र शासन एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकते है। कार्यक्रम में केन्द्रिय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पूर्व विधानसभा के समस्त पार्षद गण उपस्थित रहेगें। मेगा केम्प में सीधा योजनाओं का तत्काल कार्ड बनेगें तथा सांयकाल 06 बजे वितरण होगें ।