चुनाव का पर्व, देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन-2024 शहर में विभिन्न कॉलोनियों एवं सोसायटियों में चलायें मतदाता जागरूकता अभियान
ग्वालियर – लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए स्वीप के अंतर्गत लगातार विभिन्न गतिविधियां कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवस्तव ने संबंधित अधिकारियांे को स्विप एक्टिविटी के अंतर्गत ऐसे क्षेत्र जहां के मतदान प्रतिशत कम रहता है, आवासीय कॉलोनी, हाउसिंग सोसायटी एवं विभिन्न कॉलोनियों में अभियान चलाने हेतु समस्त क्षेत्र अधिकारियों एवं भवन अधिकारियों तथा सहायक नगर निवेशक को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत निरंतर रूप से मतदान जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देश दिए गए।