खुले में मांस मछली का विक्रय करने एवं गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर-नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं जन जागरूकता अभियान के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही आमजनों से स्वच्छता में सहयोग की अपील भी की जा रही है। इसके बाद भी नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही खुले में मांस मछली का विक्रय करने वालों पर भी जुर्माने की कार्यवाही की गई।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी कोई गंदगी फैलाता है एवं खुले में मांस मछली का विक्रय करता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही त्वरित की जा रही है। जिसके तहत आज ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी के निर्देशन में माधवगंज स्थित मीट मार्केट की 15 दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 दुकानदारों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही थी जिस पर 3000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जोगेन्द्र यादव, जेडएचओ श्री पिंकल जादौ, डब्ल्यूएचओ श्री विक्रम बागडे, श्री रवि गोहर उपस्थित रहे।