Back to List

अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

ग्वालियर –  आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई के तहत आज नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
         सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 6 सुभाषपुरी घासमंडी निवासी श्री अयोध्या ने शिकायती आवेदन देते अवगत कराया कि भारत यादव द्वारा शासकीय गली में अवैध अतिक्रमण कर बिना अनुमति के किए गए निर्माण कार्य को रूकवाये जाने के संबंध में, वार्ड क्रमांक 5 आनंद नगर निवासी श्री राकेश निगम ने अवगत कराया कि आनंद नगर रोड पर सब्जी मंडी लगने से यातयात अवरूद्ध हो रहा, उक्त मंडी को अन्यन्त स्थापित किए जाने के संबंध में, वार्ड 60 ग्राम मेहरा निवासी श्री मोहन सिंह ने सारिका नगर में मेहरा मौजा में स्थित पंचशील गृह निर्माण सहकारी समिति के पार्क पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाये जा रहे मकानों को हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन अपर आयुक्त को दिया। अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओ का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई आदि से संबंधित 24 से अधिक आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए। 

File Attachments