शहर में कहीं भी ना दिखे कचराः निगमायुक्त उपायुक्त ने दिए दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश
ग्वालियर -स्वच्छता के पर्व दीपावली पर नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता को निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि कहीं भी गंदगी के ढेर नहीं दिखें। इसके चलते उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने स्वच्छता अमले की बैठक ली और दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलाने की पूरी रूपरेखा तैयार की है।
उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि डिपो से वाहन समय पर निकलें साथ ही कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर डोर टू डोर टीपर वाहनों को जल्द से जल्द खाली कर उन्हें वापस फील्ड में भेजें जिससे अधिक से अधिक कचरा कलेक्शन किया जा सकें। वहीं मैदानी अमले को ज्यादा देर तक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली के समय प्रत्येक घर में सफाई कार्य होने के चलते प्रतिदिन शहर से कचरा निकलने की मात्रा में 300 से 400 टन की वृद्वि हो जाती है। इसके चलते उपायुक्त ने व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि में भी सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्वच्छता अमले के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन सफाई कार्य की निगरानी करें।
दीपावली पर कचरे की मात्रा को देखते हुए तीनो विधानसभा क्षेत्र में रात्रि के समय दो-दो डम्फर एवं एक-एक जेसीबी अतिरिक्त लगाने के निर्देष दिए। इसके साथ ही कचरे की ज्यादा मात्रा को देखते हुए सभी वाहन अतिरिक्त चक्कर लगायें और लगातार मॉनीटरिंग हो तथा कहीं भी कचरे के ढेर न दिखाई दें। बैठक में नोडल अधिकारी केदारपुर प्लांट श्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, श्री अनुज शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, श्री किशोर चौहान, श्री अजय ठाकुर सहित कार्यालय प्रभारी एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशन प्रभारी उपस्थित रहे।