Back to List

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन की सहभागिता से प्रारंभ हुआ जल संरक्षण अभियान विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम सीमांतर्गत कुए, बावड़ी एवं तालाबों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु चलाया विशेष सफाई अभियान

ग्वालियर – शहर के जल स्रोत तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन को दृष्टिगत रखते हुए जल स्त्रोतों को अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाकर जल स्रोतों की सफाई की गई। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन की सहभागिता से जल संरक्षण अभियान की शुरुआत शहर के विभिन्न जल स्रोतों, जल संरचनाओं पर की गई। 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर के जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्वालियर विधानसभा में सागरताल पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सागरताल का जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से किया जाए। सागरताल पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।  इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मुनीश सिंह सिकरवार, उपायुक्त श्री अनिल दुबे, कार्यपालन यंत्री श्री सुशील कटारे सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके साथ ही लक्ष्मण तलैया एवं मोतीझील पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता, सहायक यंत्री श्री हेमन्त शर्मा आदि उपस्थित रहे। 
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मेहराब साब की तलैया में सफाई अभियान और जीर्णोद्धार कार्य किया गया। इस अवसर पर उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अभय चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित क्षेत्रीय पार्षद गण एवं स्थानीय निवासी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने स्थल का सीमांकन करवाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही तत्काल कराने एवं सीवर लाइन और नाली के गंदे पानी को अन्यत्र डाइवर्ट करने तथा प्रतिदिन की प्रोग्रेस  रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री महेन्द्र अग्रवाल, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री चंसोलिया उपस्थित रहे। साथ ही ग्वालियर किले पर स्थित सूरजकुंड पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी श्री संजीव झा, डब्ल्यूएचओ सहित क्षेत्रीय कार्यालय 10 के समस्त सफाई मित्र उपस्थित रहे। 
ग्रामीण विधानसभा में स्थित पृथ्वी ताल खुरैरी में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डा. राजेंद्र पाल, पार्षद वार्ड क्रमांक 62 एवं अन्य सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया। वृक्षारोपण उपरांत पौधों को स्थाई रूप से पानी देने हेतु एवं तालाब के विकास सहयोग की अपील ग्राम वासियों से की गई तथा स्थल से अतिक्रमण हटाने का कार्य भी किया गया। गया इस अवसर पर उपायुक्त श्री रजनीश गुप्ता, कार्यपाल यंत्री श्री एपीएस जादौन, सहायक यंत्री श्री राजीव सिंघल, श्री अमित गुप्ता, उपयंत्री श्री राकेश कुशवाह, श्री सूरज जादौन, श्री विवेक त्यागी सहित पीएचई का समस्त स्टाफ, जॉन कार्यालय का समस्त स्टाफ, सफाई संरक्षक एवं पार्क विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शारदा विहार स्थित बावड़ी के पुनर्जीवीकरण हेतु सामाजिक संस्थाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ अभियान चलाकर सफाई की। निगमायुक्त ने कहा कि कुए, बावडी, तालाब व अन्य जल स्त्रोतों का सफाई कार्य होकर जल संरक्षण को बढावा मिलेगा। यह अभियान आज से 16 जून तक चलाया जाएगा। जिसमें शहर में स्थित कुए, बावड़ी एंव तालाबों की सफाई कर वर्षा जल भर सके इसके प्रयास किए जाएगें। इस अवसर पर पार्षद श्री गिर्राज कंसाना अपर आयुक्त श्री विजय राज, सहायक यंत्री श्री राकेश कश्यप, जोनल ऑफिसर सुश्री तनुजा वर्मा, सहायक यंत्री पी एच ई विभाग श्री एपीएस भदौरिया एवं स्थानीय नागरिकगण व अन्य क्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे।

एनसीसी कैडेट ने रैली निकालकर आमजन को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जिले में वृहद रूप से जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप एनसीसी कैडेट ने थीम रोड पर रैली निकाल कर आमजन को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। जिसमें बडी संख्या में एनसीसी कैडेट ने जल बचाओ पेड लगाओ के नारे के साथ रैली निकाली। 

File Attachments