गोवर्धन पूजा के साथ मतदान करने की अपील की
ग्वालियर।नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा गौशाला पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के लिए वहां पर 108 टन गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया गया। इस पूजा में शहर के सैकड़ो भक्त शामिल हुए। इन सभी भक्तों से नगर निगम के अधिकारियों द्वारा 17 तारीख को मतदान करने की अपील भी की गई।
नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा गौशाला में 7000 से अधिक गोवंश की देखरेख की जा रही है। गौशाला में आमजन बड़ी संख्या में जन्मदिन एवं पुण्यतिथि के आयोजनों को मनाने के लिए भी आते हैं। आमजन यहां पर गौ माता की सेवा कर उन्हें प्रसादी अर्पित करते हैं साथ ही श्री कृष्णायन देशी गौरक्षाशाला के संत जो गौशाला का संचालन संभाल रहे हैं उनका आशीर्वाद भी लेते हैं । इस कारण से लालटिपारा गौशाला शहर में श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है । गोवर्धन पर्वत को बनाने के लिए 108 तन देसी गाय के गोबर का उपयोग किया गया इस गोवर्धन पर्वत एवं भगवान श्री कृष्ण की सभी भक्तों ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर निगम के मौजूद अधिकारियों ने सभी भक्तों से अपील की कि वह 17 नवंबर को मतदान वाले दिन अपना अमूल्य मत जरूर देकर आए।