बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 63 सफाई कर्मचारियों का वेतन काटा
ग्वालियर – शहर के विभिन्न वार्डो में 63 सफाई कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे, उनका वेतन काटा गया।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है तथा जिस वार्ड में सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे उनके खिलाफ वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से की गई मॉनिटरिंग में आज विभिन्न वार्डों में 63 सफाई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए। इन सभी सफाई कर्मियों का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।