निगमायुक्त श्री वैष्णव ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर ली विभागों की जानकारी
ग्वालियर- नवागत निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव ने नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अनिल दुबे, श्री अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में निगमायुक्त श्री वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी एक परिवार के रुप में मिलकर ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा, मेहनत एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। जिसे जो कार्य दिया जाए समय पर पूर्ण करें। निगमायुक्त श्री वैष्णव ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए सभी मिलकर कार्य करें।
निगमायुक्त श्री वैष्णव में प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल से जानकारी ली तथा चम्बल से पानी लाने की योजना को लेकर कार्यपालन यंत्री श्री आरके शुक्ला से जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की जानकारी मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज श्रीवास्तव से ली तथा निगम में उपलब्ध मशीनरी, वाहन एवं संसाधन के बारे में कार्यशाला के नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र सक्सेना से जानकारी प्राप्त की। साथ ही सीएम हेल्पलाइन एवं संपत्ति कर वसूली की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए तथा लक्ष्य के अनुरूप सम्पत्तिकर वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने कार्य में जो भी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।