यातायात में बाधक दुकानों के बाहर रखे सामान को किया जप्त
ग्वालियर – यातायात को सुगम बनाने के लिए निगम अमले द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रम हटाने की कार्यवाही की गई।
मदाखलत अधिकारी पूर्व विधानसभा श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने और मुख्य मार्ग पार यातायात अवरुद्ध करने पर सामान जप्त कर मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर शॉप के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को सामान अंदर रखने की हिदायत दी गई।
उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने एवं आम नागरिकों को व्यवस्थित व सुगम यातायात उपलब्ध कराने के उद्धेष्य से शहर के सभी यातायात रूटों पर जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा संयुक्त मुहिम चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तथा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ विषेष न्यायाधीष न्यायालय नगर निगम के माध्यम से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।