Back to List

प्रकृति के संरक्षण का लिया संकल्प

ग्वालियर – नगर निगम की लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में देवशयनी एकादशी के दिन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रकृति पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में मौजूद सभी गणमान्यजनों ने पौधा रोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ श्रीमती मीनाक्षी त्रिपाठी, कमांडेंट श्री राकेश सगर, विक्रांत विश्वविद्यालय से श्री वीर नारायण, वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श गौशाला का संचालन देख रहे श्री कृष्णायन देसी गौशाला के संत श्री ऋषभदेवानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में अत्यधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। एक पेड़ मां के नाम जो देशव्यापी अभियान है । उन्होंने कहा कि प्रकृति का पूजन भगवान के पूजन के समान हैं। क्योंकि प्रकृति भी मां का ही स्वरूप है । जो फल हमें गौमाता की सेवा करके प्राप्त होता है वही फल हमें प्रकृति का पूजन एवं उसका संरक्षण करने से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत रोपे जाने वाले पौधों का आमजन संरक्षण करें जिससे वहां वृक्ष का रूप ले सके।

File Attachments