Back to List

फायर एनओसी न होने पर 75 संस्थानों को दिए नोटिस  

ग्वालियर –  आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए महाराज वाला क्षेत्र एवं सराफा बाजार में शासकीय एवं निजी भवन, इमारतों में फायर ऑडिट, एनओसी की जांच समिति द्वारा की गई तथा अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण न होने पर 75 संस्थानों को नोटिस जारी किये गए। 
प्रभारी उपायुक्त डॉक्टर अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नगर निगम फायर एनओसी जांच समिति द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के निजी एवं शासकीय भवनों, संस्थानों का निरीक्षण कर फायर एनओसी की जांच की जा रही है। जांच के दौरान अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण न मिलने पर एवं फायर एनओसी न होने पर संबंधित संस्थान संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है जिसके तहत महाराज वाला क्षेत्र एवं सराफा बाजार में आज 75 दुकानों, संस्थानों पर फायर एनओसी न लेने पर नोटिस जारी किया गया। 
साथ ही निर्देशित किया गया कि नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के अनुसार भवनों में अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण करें। साथ ही शहरवासियों को सूचित किया कि भवनो ंमें नियमानुसार अग्निशमन उपकरण स्थापित कर अग्निसुरक्षा प्रमाण पत्र हेतु उचमदंहंतचंसपांण्हवअण्पद पोर्टल पर आवेदन करें। निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव, फायर ऑफीसर श्री उमंग प्रदान उपस्थित रहे।

File Attachments