निगमायुक्त ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने गांधी रोड पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । निगम आयुक्त ने कार्य में तेज गति लाने के निर्देश दिए । साथ ही अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए की कार्य समय सीमाओं में पूर्ण किया जाए। इसके बाद निगमायुक्त ने बसंत विहार क्षेत्र में डाली जा रही नवीन लाइन का निरीक्षण किया ,और अधिकारियों को कार्य तेज गति से करने एवं निर्माण कार्य के दौरान धूल इत्यादि नहीं होने देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण।
उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने मुरार क्षेत्र में बारादरी सहित अन्य सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में तेज गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने मेला ग्राउंड स्थित कचरा ट्रांसफर प्लांट का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य को तेज गति और स्वच्छता के साथ करने के निर्देश दिए।