Back to List

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये शहर के विभिन्न वार्डों में की फॉगिंग

ग्वालियर – संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज बुधवार को विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
       मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत वार्ड 48 दुर्गापुरी पठानों का मोहल्ला के आस पास की गलियों में, समाधिया कॉलोनी की विभिन्न गलियों में, गुडागुडी का नाका, भीकम नगर, आजाद नगर, आदित्यपुरम, दीनदयाल नगर, आनंद नगर, चंदन नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।

File Attachments