इंटरनेशनल क्लीन एयर डे पर निगम की वाहन रैली को सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
ग्वालियर – इंटरनेशनल क्लीन एयर डे फोर ब्लू स्काई के अंतर्गत ग्वालियर नगर निगम द्वारा 15 वित्त आयोग से प्राप्त राशि से क्रय किए गए प्रदूषण रहित एवं अन्य वाहनों की रैली 7 सितम्बर 2023 को 12 बजे फूलबाग मैदान से निकाली गई। रैली को सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, पार्षद श्री अनिल सांखला एवं विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्ण राव दीक्षित ने ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली पड़ाव , होटल तानसेन, निगम मुख्यालय सिटी सेंटर से होते हुए बाल भवन पर बाल भवन पर पूर्ण हुई।। जिसमें निगम के वाहनों द्वारा क्लीन एयर एवं स्वच्छता का संदेष दिया गया।