मदाखलत ने विभिन्न सड़कों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत राजमाता चौराहा सिटी सेन्टर एवं अल्कापुरी तिराहा सिटी सेन्टर पर मुख्य मार्गों पर लगी फुकनों की अस्थाई दुकानों, हाथ ठेलों, अन्य रखे सामानांे एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को दल द्वारा हटवाया गया एवं सामान इत्यादि भी जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन एवं दल पूर्व मौजूद रहा।
इसके साथ ही कटोराताल, थीम रोड़, अचलेश्वर मन्दिर गोलम्बर, राजमाता चौराहा, ए.जी.पुल रोड़ सहित विभिन्न स्थानों एवं खम्बो पर लगे कटआउटों, पोस्टरांे, बैनरों सहित इत्यादि को मदाखलत दल द्वारा हटवाया गया।