Back to List

पेयजल एवं सीवर की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर – ग्रीष्मकालीन में पेयजल एवं सीवर से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 2 के अंतर्गत गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 
सहायक यंत्री श्री प्रवीन दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार गर्मियों को देखते हुए आमजन की पेयजल व सीवर से संबंधित समस्या का निराकरण शीघ्र हो सके, इसके लिए गोरखी उपखंड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में प्रा. उपयंत्री श्री आनंद कुशवाह मो 9340089594 रहेगें। कंट्रोल रूम में श्री राजकुमार कुशवाह मो. 9584932461 सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, श्री राजेन्द्र गुर्जर मो. 9617546796 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं श्री सुरेश पालिया मो. 6269544138 रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी सेवाएं देगें।