कार्य में लापरवाही पर तीन अधिकारियों के पांच दिवस का वेतन राजसात करने के आदेष
ग्वालियर – निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट दोपहर में जलती हुई पाये जाने पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने अधीक्षण यंत्री विद्युत श्री कीर्ति वर्धन मिश्रा एवं नोडल अधिकारी विद्युत श्री रामबाबू दिनकर की लापरवाही के चलते दोनो अधिकारियों का 05 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेष दिए। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री श्री सुबोध खरे की भी लापरवाही पाये जाने पर श्री खरे का 05 दिवस का वेतन राजसात करने हेतु सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर को पत्र भेजा।