उपायुक्त ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
ग्वालियर – नगर निगम के उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अनेकों स्थान पर निरीक्षण किया। इस दौरान जहां भी कमी मिली उसे ठीक करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता ने पड़ाव एवं फूलबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही बारादरी, सात नंबर चौराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने मेला ग्राउंड पर बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया। और वहां पर जल्द से जल्द गाड़ियां खाली करने एवं नियमित सफाई के निर्देश दिए।